पिता को साइकिल पर बैठा तय किया 1200 किमी. लंबा सफर, अब बन सकती है 'सुपरस्टार'
महज 15 साल की उम्र में ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) अपने पिता को गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा साइकिल पर ले गई, अब वो बन सकती है देश की चैंपियन, जानिए कैसे
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्ली डेस्क )

ज्योति को मिलेगा मौका
वीएन सिंह ने ‘भाषा’ से कहा, 'हम तो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में लगे रहते हैं और अगर लड़की में इस तरह की क्षमता है तो हम उसे जरूर मौका देंगे. आगे उसे ट्रेनिंग और कोचिंग शिविर में डाल सकते हैं. उससे पहले हालांकि हम उसको परखेंगे. अगर वह हमारे मापदंड पर खरी उतरती है तो उसकी पूरी सहायता करेंगे. विदेशों से आयात की गई साइकिल पर उसे ट्रेनिंग कराएंगे.'
लॉकडाउन के बाद ज्योति (Jyoti Kumari Cycling) को ट्रायल का मौका देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने उससे बात की थी और उसे बता दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब भी मौका मिलेगा वह दिल्ली आए और उसका इंदिरा गांधी स्टेडियम में हम उसका छोटा सा टेस्ट लेंगे. हमारे पास वाटबाइक होती है जो स्थिर बाइक है. इस पर बच्चे को बैठाकर चार-पांच मिनट का टेस्ट किया जाता है. इससे पता चल जाता है कि खिलाड़ी और उसके पैरों में कितनी क्षमता है. वह अगर इतनी दूर साइकिल चलाकर गई है तो निश्चित तौर पर उसमें क्षमता है.'
लॉकडाउन में गुरुग्राम से पहुंची दरभंगा
ज्योति (Jyoti Kumari) के पिता गुरुग्राम में रिक्शा चलाते थे और उनके दुर्घटना का शिकार होने के बाद वह अपनी मां और जीजा के साथ गुरुग्राम आई थी और फिर पिता की देखभाल के लिए वहीं रुक गई.
देश के लिए खेलने की चाहत
पंद्रह साल की ज्योति ने दरभंगा से फोन पर बताया, 'साइकिलिंग महासंघ वालों का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने ट्रायल के बारे में बताया. अभी मैं बहुत थकी हुई हूं लेकिन लॉकडाउन के बाद अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर ट्रायल में हिस्सा लेना चाहूंगी. अगर मैं सफल रहती हूं तो मैं भी साइकिलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं.' तीन बहन और दो भाइयों के बीच दूसरे नंबर की संतान ज्योति ने कहा कि वह पढ़ाई छोड़ चुकी हैं लेकिन अगर मौका मिलता है तो दोबारा पढ़ाई करना चाहती हैं.
No comments:
Post a Comment