Sunday, December 6, 2020

बलहा विधानसभा में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथी.

बलहा विधानसभा में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथी
रिपोर्ट :- प्रशान्त गुप्ता 
जनपद बहराइच के बलहा विधानसभा के पहालीपुरवा गॉंव नौसर गुमटिहा में समाजसेवी राकेश भैय्या अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के नेतृत्व में व रईस रहमानी साहब की उपस्थिती में बलहा विधानसभा के क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर 'भारत रत्न' से सम्मानित, समृद्ध और सुरक्षित भारत की नींव डालने मे अहम किरदार निभाने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर बीते दिवस दिन रविवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे उपस्थित साथीगढ़ थे कैलाश गौतम ,राम समुझ गौतम ,अरूनेश गौतम  ,बादशाह खान ,कमलेश कुमार ,अतीक खान ,भोले प्रसाद ,घनश्यांम यादव ,जगदीश प्रसाद ,प्रशांत गुप्ता ,सज्जन खान आदि।

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...