Tuesday, May 26, 2020

कोरोना काल के बिच 30 दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए अपने सभी कार्यों को जल्द ही निपटाले..........................................?


कोरोना काल के बिच 30 दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए अपने सभी कार्यों को जल्द ही निपटाले..........................................!
पुरी लिस्ट 
क्योकि अगले तीन महीनों में 30 दिन तक के लिए बैंक बंद रहेंगे, साथ ही बैंक की छुट्टियों (Bank Holiday) की बात करें तो अगले तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में बैंक 30 दिनों तक के लिए बंद रहेंगे, जून 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक किस-किस दिन को बैंक बंद (Bank Holiday) रहेंगे देखें पूरी की पूरी लिस्ट।
अगले तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में बैंक 30 दिन बंद रहेंगे, इनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को शामिल किया गया है, वही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 3 महीने में रक्षाबंधन, जन्मअष्टमी, बकरीद ईद जैसे छुट्टी भी शामिल हैं, किस तारीख को बैंक में क्यों अवकाश हैं जानें।
June: 7, 13, 14, 17, 23, 24 और 31 जून को शनिवार और रविवार की वजह से अवकाश रहेगी, इसके अलावा 18 जून गुरु हरगोबिंद जी जयंती कई राज्यों में छुट्टी रहेगा।

July: 5, 11, 12, 19, 25 और 26 जुलाई को शनिवार और रविवार की वजह से अवकाश रहेगी, इसके साथ ही 31 जुलाई को बकरा ईद गजेटेड हॉलिडे रहेगा।


August: 2, 8, 9, 16, 22, 23, 29 और 30 अगस्त को शनिवार और रविवार की वजह से अवकाश रहेगी. अगस्त में 03 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से अवकाश है, 11 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय अवकाश, 12 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी गजटेड अवकाश है, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का छुट्टी , 21 अगस्त तीज (हरितालिका) स्थानीय अवकाश रहेगी।
22 अगस्त गणेश चतुर्थी स्थानीय छुट्टी रहेगा, 30 अगस्त मुहर्रम गजटेड अवकाश है, 31 अगस्त ओणम का स्थानीय छुट्टी रहेगा.
हमारे फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/National-News-Network-458290724980991/
और लाइक करें यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें हर जगह जुड़े। लाइक करें यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCmseCnekJmcqzD9-XhZo4MQ 
सब्सक्राइब करें हर जगह जुड़े।

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...