छात्रों को लेकर कोटा से सिवान पहुँची ट्रेन।
एंकर-सोमवार की दोपहर छात्रों को लेकर आनी वालीं ट्रेन सिवान स्टेशन पर पहुंची.जहां जिला प्रशासन के द्वार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गएँ थें.छात्रों के जाँच व स्कैनिंग के लिए चिकित्सकों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों को बंदोबस्त किया गया था.ट्रेन में कोटा से सवार पढने वाले छात्र छात्राओं में सिवान जिला के अतिरिक्त गोपालगंज,मोतिहारी और बेतिया जिला के बच्चे शामिल थे.लाॅक डाउन में कोटा फंसे छात्र जब ट्रेन से सिवान पहुँचे तो उनके चेहरे खिल उठे थे.और उनमें खुशी और सकुन के भाव साफ तौर से दिखाई दे रहा था.कोटा से पहुंचे छात्रों को पहलें स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जाँच किया गया तत्पश्चात उन्हे उनके जिला व प्रखंडों में बसों के द्वारा भेज गया जहां बनें कोरेनटाईन सेंटर से छात्रों के अभिभावक बांड फ़ॉर्मेट को भर उन्हे होम कोरेनटाईन के लिए ले जा सकेंगे.हालांकि स्टेशन पर ट्रेन आने के पुर्व मीडिया कर्मियों को स्टेशन परिसर से बाहर निकाल दिया गया और उन्हे रेलवे जंक्शन पर न्यूज कवरेज करनें पर रोक लगा दिया गया.
रिपोर्ट-शाहिल कुमार सिवान
No comments:
Post a Comment