छपरा :जिले में अभी तक कुल 51 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।
उनमें से 28 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 23 संक्रमित को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिले से अभी तक कुल 2293 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। उनमें से 2273 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें 2222 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब 20 की रिपोर्ट का इंतजार है।
ये बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उनके साथ एसपी हरकिशोर राय एवं प्रशिक्षु आइएएस वैभव श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। डीएम ने बताया कि मढ़ौरा के एक संक्रमित की कोरोना से मौत को लेकर सरकारी प्रावधान के मुताबिक चार लाख रुपये की सहायता दी गई।
उन्होंने कहा कि जिले के 529 क्वारंटाइन सेंटर पर इस समय 25 हजार 600 प्रवासी रह रहे हैं। ये वैसे लोग हैं जो श्रेणी वन के विभिन्न 11 शहरों से यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा 23 हजार 200 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी प्रवासियों की स्क्रीनिग कराई जा रही है। होम क्वारंटाइन में भी एहतियात के साथ रहने की सलाह दी गई है। डीएम ने बताया कि जिले में करीब 60 हजार प्रवासी अभी तक पहुंच चुके हैं। उनकी स्किल मैपिग कराई जा रही है। अभी तक करीब 19 हजार की स्किल मैपिंग का डाटा विभागीय पोर्टल पर डाल दिया गया है।
लगभग पांच हजार जॉब कार्ड वितरण कर काम उपलब्ध कराया जा रहा है।
डीएम ने बताया कि उपभोक्ता सामग्रियों के वितरण में इस माह पांच-पांच किलो मुफ्त चावल के साथ एक-एक किलो दाल भी दी जा रही है। अभी तक करीब 74 फीसद परिवारों को इस माह का खाद्यान्न उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अलावा सभी प्रवासियों को पांच-पांच किलो चावल और एक-एक किलों दाल मुहैया कराया जा रहा है। सभी प्रवासियों को उनके राह खर्च के रूप में न्यूनतम एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
पल्स पोलियो अभियान की तरह सभी की होगी स्क्रीनिग व स्किल मैपिग :
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जिले में पहुंचे सभी प्रवासियों की पल्स पोलियो अभियान की तरह स्क्रीनिग और स्किल मैपिग कराई जाएगी। इसके लिए सुपरवाइजर तैनात किए गए है। सर्वे टीम डोर-टू-डोर पहुंच कर डाटा कलेक्ट करेगी। इसे विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। प्रवासी श्रमिकों को उनके स्कील के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि का लाभ दिलाया जाएगा। फिलहाल उन्हें मनरेगा और सात निश्चय योजनाओं में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। गली-नाली योजना का काम चल रहा है, जिसमें करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश व खाद्यान्न वितरण पर रोक
डीएम ने कहा कि चिह्नित 11 शहरों से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड और पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से इन क्वारंटाइन सेंटरों में किसी भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है। इसके साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों में किसी तरह के बाहरी खाद्य सामग्रियों का भी वितरण नहीं होगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि क्वारंटाइन सेंटरों पर मुहैया हो रही सुविधाओं का अवलोकन करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विजिट की छूट है, लेकिन उन्हें भी पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों और फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य है।
संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment