Tuesday, May 12, 2020

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


देश में कोरोना की रफ्तार की स्पीड बढ़ती ही जा रही है। इस दौरान 25 मार्च से कोरोना के संक्रमण को एक निश्चित एरिया में रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। इसी क्रम में अब तक लॉकडाउन 3 भी जारी है। जिसकी समय सीमा 17 मई को समाप्त हो रही है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी 11 मई को राज्य के मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श किया था कि आगे की रणनीति में क्या-क्या शामिल किया जाए। उसके बाद अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी। उसी क्रम में आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसलिए अनुमान है कि अधिक छूट के साथ लॉकडाउन 4 की घोषणा पीएम कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान कर सकते हैं। इस चरण में लोगों में ज्यादा छूट मिलने की संभावन है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मजदूरों के पलायन और लॉकडाउन एग्जिट प्लान के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम लोगों से अपील भी कर सकते हैं कि जैसे आप सभी देशवासियों ने अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों को पालन कर सहयोग दिया है उसी तरह आगे भी आप समर्पण और संयम से कोरोना के संक्रमण को रोकने में सहयोग करेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में कोरोना की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है। यहां लाख प्रयास के बावजूद कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए इन राज्यों में उम्मीद जतायी जा रही है कि केंद्र सरकार आने वाले दिनों में कोरोना के नियंत्रण को लेकर अधिक हस्तक्षेप कर सकती है। हालांकि महाराष्ट्र समेत अन्य राज्य भी केंद्र से सहायता और सहयोग की अपील कर चुके हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के आज के संबोधन पर देश की नजरे हैं।

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...