Welcome to 3N (National News Network) E-Buzz. Latest News. Latest Highlights. Live News. Types: Breaking News, Popular, Debates, Tech, Social...
Monday, May 11, 2020
पत्रकार सुधीर चौधरी पर एफआईआर के विरोध में प्रदर्शन
हाजीपुर : वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुधीर चौधरी के विरुद्ध केरल में की गई एफ आई आर के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आंदोलन का शुभारंभ किया। ऐतिहासिक गांधी आश्रम परिसर में विरोध आंदोलन का शुभारंभ करते हुए कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सुधीर चौधरी के चित्र कैनवास पर अपने खून से हस्ताक्षर की। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति से टीवी एंकर सुधीर चौधरी पर लगाए गए गलत आरोप में किये गए केस को हटाने एवं जिन लोगों ने यह षड्यंत्र किया है उनका पर्दाफाश कर सजा दिलाने के लिए इस अभियान का शुभारंभ हुआ है। जब तक यह कार्यक्रम पूरा नहीं हो जाता तब तक सभी संकल्पित कार्यकर्ता निरंतर आंदोलन करेंगे। आजादी के दिनों में जहां नरम और गरम दल के महान नेता महात्मा गांधी और शहीद ए आजम भगत सिंह हाजीपुर के जिस स्थान पर आए थे और दोनों विचारधाराओं का संगम हुआ था उसी ऐतिहासिक स्थल गांधी आश्रम से इस आंदोलन का सूत्रपात किया गया है। उपस्थित लोगों ने टीवी एंकर सुधीर चौधरी पर किए गए इस कार्यवाही की घोर निंदा की और इसे मीडिया की आवाज दबाने की कोशिश करार दिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पत्रकारों की आजादी पर रोक लगाई जा रही है।उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन फौजी संघ के पूर्व महासचिव फौजी सुमन कुमार ने किया। कार्यक्रम में गांधी आश्रम विकास समिति के अध्यक्ष अमरदीप राय बाबा, गांधी आश्रम स्थित महावीर मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद राय, अधिवक्ता अनिल कुमार गुड्डू , शिक्षक मनोज कुमार सिंह, अधिवक्ता व प्रखर कार्यकर्ता रंजीत कुमार यादव, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार शर्मा, डॉ महेंद्र प्रियदर्शी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी कुमार,बीपी सिंह पंछी, प्रो अरुण गुप्ता, अमर कुशवाहा, नंदन कानू नेअपने खून से हस्ताक्षर किए तथा इस अवसर इनके अतिरिक्त अमित कुमार(अधिवक्ता) सहित अन्य कई बुद्धिजीवियों ने भी उपस्थित होकर इस आंदोलन में सहमति जताई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित
HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित आयुर्व...

-
CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी मजदूरों से अपील- अब बिहार छोड़कर नहीं जाएं, यहीं देंगे काम नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (पटनाडेस्क) जब CM नीतीश कुमार (...
-
कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान,भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी रोपर्ट-: प्रियंका सिंह (दिल्ली) Delhi : मौसम का मिजाज लगा...
-
रेडियो स्टेशन पर भारत-विरोधी गाने बजा रहा नेपाल, सीमा से सटे भारतीय जिलों में फैला गुस्सा. नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्ली डेस्क ) 03:34 A.M. ...
No comments:
Post a Comment