Saturday, May 16, 2020

कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान,भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान,भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी

रोपर्ट-: प्रियंका सिंह (दिल्ली)

Delhi  : मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों बारिश और आंधी के साथ कई जगहों पर ओले गिरते भी देखे जा रहे हैं. एक तरफ जहां लोगों को इस बदले हुए मौसम से गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ किसानों के फसल को इससे काफी नुकसान पहुंचा है.अब मौसम विभाग ने एक अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है.और यह 16 मई यानी आज शाम तक तूफान में बदल सकता है.औऱ 17 मई से झारखंड के कई जिलों में 20 मई तक बारिश वज्रपात का अनुमान है.इस दौरान हवा की गति काफी तेज रह सकती है. जिसके चलते रांची सहित कई जिले में तेज हवा और बारिश अनुमान लगाया गया है. साथ ही उत्तर पश्चिम जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिल सकता है.हालांकि तूफान की तीव्रता का अंदाजा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया


No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...