गया:
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू ने बिहार सरकार एवम् स्थानीय प्रशासन से मोहनपुर प्रखंड के कंचनपुर उच्च विद्यालय परिसर में बनाए गए कोरेंटाईन सेंटर में पांच वर्षीय बच्चे को सांप काटने से हुई मौत के लिए जिम्मेवार कौन है।
 प्रो मिठू ने कहा कि आज जनमानस में यह आम चर्चा बनी हुईहै कि मृत बच्चे का पूरा परिवार मुंबई जैसे जगह जहां देश के कुल कोरोनावायरस मरीजों की आधी संख्या है, वहां से सही सलामत गया मोहनपुर पहुंच गया लेकिन मोहनपुर के कोरेंटाईन सेंटर में चार दिनों से उसके परिवार बेड, मच्छरदानी की मांग करते रहे तब भी नहीं मिला तो उसका परिणाम यह हुआ कि मासूम इकलौता बच्चा को सांप काट लिया तथा उसकी मौत हो गई। प्रो मिठू ने कहा कि उस परिवार का तो चिराग ही बुझ गया, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है।
  
  
No comments:
Post a Comment