वैशाली सराय में ताबड़तो’ड़ फा’यरिंग कर अ’पराधियों ने बैंक से लू’ट लिए चार लाख
Published 17 July 7, 2020 By-:
वैशाली ब्यूरो शीतांशु कुमार
वैशाली: अ’पराधियों ने फिनो पेमेंट बैंक से 3 लाख 98 हजार रुपए लू’ट लिया है. बैंक लू’टने के बाद अ’पराधी फा’यरिंग करते हुए फरार हो गए. यह घ’टना भगवानपूर के सराय की है.
तीन अ’पराधियों ने घ’टना को दिया अंजाम घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन अ’पराधी बैंक में घुसे. तीनों ने मास्क लगाया था. इस दौरान ही कैशियर के पास गए और ह’थियार दिखाकर 3.98 हजार रुपए लू’ट लिया. बैंक में मौजूद स्टाफ और कस्टमर को कहा कि अगर किसी ने शोर करने की कोशिश की तो गोली मा’र देंगे.
द’हशत फैलाने के लिए फा’यरिंग की. फा’यरिंग करते हुए तीनों अ’पराधी भाग निकले. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस बैंक के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है. कई जगहों पर छा’पेमारी भी कर रही है. बता दें कि कोरोना सं’कट के बीच भी बिहार में अ’पराधी बैंक लू’टने से बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ दिन पहले से पटना के अनिसाबाद में स्थित पीएनबी बैंक से 52 लाख रुपए लू’ट लिया था. घटना के कुछ दिनों के बाद पुलिस ने सभी अ’पराधियों को गि’रफ्तार कर लिया था.
No comments:
Post a Comment