#जानकारी_जरूरी
नरकटियागंज इंटरसिटी और मेल एक्सप्रेस में नहीं मिल रहे हैं यात्री 20 फ़ीसदी से भी कम लोग कर रहे हैं यात्रा।
आइए जानते हैं कैसे टिकट बुक करें। पढ़े विस्तार से
रेलवे ने यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए नरकटियागंज से पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस एवम नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया । मगर 20 फीसदी लोग ही सफर कर पा रहे है। और काफी कम लोग है जो टिकट काटने की प्रक्रिया जानते हैं इसलिए सफर नहीं कर पा रहा है। फिलहाल यह सब ट्रेनें अभी कुछ दिन तक रिजर्वेशन करके ही चलेगी।
आइए जानते हैं कितना किराया अधिक लगता है सामान्य श्रेणी के टिकट से 2S रिजर्वेशन टिकट में कितना अंतर है।
रेलवे सामान्य श्रेणी के टिकट से सेकंड सिटिंग(2S) के रिजर्वेशन में सिर्फ रिजर्वेशन चार्ज ₹15 लेता है।
जैसे कि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र का सामान्य किराया ₹105 है और अब रिजर्वेशन चार्ज मिलाकर ₹120 हो जाता है ।
अगर आप आरपीएस काउंटर यानी रिजर्वेशन काउंटर से काउंटर टिकट लेते है सामान्य श्रेणी का किराया + प्लस ₹15 रिजर्वेशन चार्ज लगता है।
वहीं अगर आप रेलवे की आईआरसीटीसी एप्स लेते हैं। तो सामान्य श्रेणी का किराया + ₹15 रिजर्वेशन चार्ज +₹18 आईआरसीटीसी रिजर्वेशन चार्ज लगता है।
GENRAL FARE+₹15 RESERVATION CHARGE+₹18 IRCTC RESERVATION CHARGE
कब तक टिकट ले सकते हैं।
05215 MFP-NKE EXP का चार्ट एकदिन पहले रात 12:00 बजे बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप सुबह की 6:30 तक भी टिकट ले सकते हैं।
05216 NKE-MFP EXP इस ट्रेन का चार्ट सुबह के 9:45 है बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप दोपहर 1:00 बजे तक भी टिकट आसानी से ले सकते हैं।
05202 नरकटियागंज पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का चार्ट एकदिन पहले रात को 12:20 में बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप भोर के 3:30 तक भी टिकट ले सकते हैं।
05201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का चार्ट दिन की दोपहर के 1:00 बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप शाम के 4:30 तक हुई इस ट्रेन का टिकट आसानी से सकते है।
खुलने का समय शुरुवाती स्टेशन से ही माना जाता है।
05201 PPTA-NKE पाटलिपुत्र से शाम 5:00 खुलती है।
05202 NKE-PPTA नरकटियागंज से भोर के 4:20 में खुलती है।
05216 NKE-MFP नरकटियागंज से दिन के 1:45 में खुलती है।
05215 MFP-NKE EXP मुजफ्फरपुर से सुबह के 7:20 में खुलती है।
इतना विवरण देना का उद्देश्य सभी लोगों तक टिकट काटने प्रकिया बताना है। जिससे लोगो को आसानी हो।
आप जरूरत मंद तक इस खबर को पहुचाये।
हमरा पेज जरूर लाइक और खबर शेयर करे।🙏🙏
No comments:
Post a Comment