Wednesday, September 13, 2023

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित
आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हर जिले से एक चिकित्सक को सम्मानित किया गया है स्थान हिम्स आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मेरठ उत्तर प्रदेश चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपरांत आचार्य मनीष जी द्वारा वाग्भट्ट पुरस्कार से डॉ पप्पू कुमार सिंह को सम्मानित किया गया कुमार सिंह को सम्मानित होने पर जिले के कई संगठनों ने हर्ष जताया पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि मैं आयुर्वेद के क्षेत्र में कमl कर रहा हूं   और गरीबों के बीच सुदामा आयुर्वेद औषधालय  की तरफ से मुफ्त दवा वितरण करता हूं करता  मैं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जटिल चर्मरोग का इलाज करता हूं आयुर्वेद ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसमें बधाई देने के लिए डॉ अलका किरण डॉ विपिन बिहार मुजफ्फरपुर ,   डॉ रूबी  कुमारी मोतीपुर, डॉ आलोक कुमार मोतिहारी डॉक्टर अनिल कुमार महुआ ,डॉ स्वीटी राय , डॉ रागिनी तिवारी, डॉ स्नेह राज डॉ अमितेश ,डॉ एस आर सतीश ,डॉ संजीव कुमार रोशनी गुप्ता  प्रकाश खुशी गुप्ता एमके सिंह संजय मेहता पूजा कुमारी
डॉ जितेंद्र कुमार डॉ सोनू कुमार  डॉ दीपक कुमार डॉ विद्यासागर सिंह डॉर सतीश कुमार सुनीता कुमारी
की गरिमामय  उपस्थिति रही 

Tuesday, March 29, 2022

जंदाहा वैशाली में जीनियस पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

जीनीयस पब्लिक स्कूल का हुआ उद्धघाटन।।

              वैशाली  महुआ से:- गिरजेश कुमार

जन्दाहा:- सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीनीयस पब्लिक स्कूल लोमा रोड विन्दी चौक पर स्थापना किया गया है। विद्यालय का विधिवत उद्घाटन जिला परिष्द् अध्यक्ष सह ग्रामीन विकाश अभिकरन वैशाली,रमेश कुमार चौरसीया,जिला परिषद क्षेत्र संख्या 29 के रीना रागीनी  के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया।उपस्थित बक्ताओ ने कहा कि अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए क्षेत्र के बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।इस मौके पर प्राचार्य दुर्गा प्रसाद,विक्की कुमार उप प्रधानाध्यापक,राना कुमार,शिक्षक रजनीश कुमार,सौरभ कुमार,उत्तम कुमार,शालु चौधरी ,प्रेम शिला कुमारी,कविता कुमारी,जुही कुमारी,प्रिया कुमारी,प्रियंका कुमारी,पुष्पलता कुमारी,स्वेता सोनी,प्रिया कुमारी,सोनु कुमार शिक्षक समेत सैकरो ग्रामीन उपस्थित रहे।।

Friday, March 26, 2021

जाप नेता राजू दानवीर ने भारत बंद को बताया सफल, कहा – किसानों पर जुल्‍म बर्दाश्‍त नहीं.

जाप नेता राजू दानवीर ने भारत बंद को बताया सफल, कहा – किसानों पर जुल्‍म बर्दाश्‍त नहीं.
बिहार पटना रिपोर्ट :- विकास कुमार 
पटना, 26 मार्च 2021 : कृषि कानूनों के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (लो) के नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्‍व में इनकम टैक्स चौराहा से डाकबंगला चौराहा तक मार्च किया। इस मार्च में सभी प्रकोष्ठों के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे। सबों ने एक स्‍वर में तीनों कृषि कानूनों के साथ – साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस कानून, बिहार विधानसभा में लोकतंत्र के बलात्कार, महंगाई, डीजल-पेट्रोल की लूट का भी विरोध किया।
इस मौके पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष राजू दानवीर ने बंद को सफल बताया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता सड़क पर हैं। उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार का का तीनों कृषि कानून देश विरोधी और किसानों पर जुल्‍म करने वाला है, जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।
उन्‍होंने कहा कि किसानों और मजदूरों के अधिकारों को छिना जा रहा है। केंद्र सरकार की नजर किसानों की जमीन पर है। सरकार सस्ते दाम पर किसानों की जमीन को पूंजीपतियों को देना चाहती है। यह सरकार उधोगपतियों की सरकार ही। हमारी मांग है कि किसानों को उनके अनाज का उचित मूल्य मिले।  इन कृषि कानून से देश के अन्नदाताओं को परेशान किया जा रहा है। इससे उनके जीवन पर खतरा आ गया है। हम हर परिस्थिति में किसानों के साथ खड़े हैं।

Tuesday, March 16, 2021

वैशाली एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं हॉस्पिटल सह चर्म रोग चिकित्सालय के अंतर्गत निशुल्क जांच शिविर सह दवा वितरण का कार्यक्रम

वैशाली एक्यूप्रेशर योग कॉलेज एवं  हॉस्पिटल सह चर्म रोग चिकित्सालय के अंतर्गत निशुल्क जांच शिविर सह दवा वितरण का कार्यक्रम वैशाली महुआ शेरपुर छतवारा पंचायत में निशुल्क चिकित्सा एवं वितरण का कार्यक्रम किया गया जहां डॉक्टर पप्पू कुमार सिंह  गोल्ड मेडलिस्ट की उपस्थिति में आयोजक करता लक्ष्मी कुमारी सिन्हा  के द्वारा किया गया जहां पूरे पंचायत में लगभग 250 मरीजों को मुफ्त दवा एव चिकित्सा दी गई 
 और भी डॉक्टरों की उपस्थिति रही 
 डॉ पीके केशव, डॉ दीपक कुमार, डॉ अलका किरण, डॉक्टर नवीन कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ
, डॉक्टर जी पी सिन्हा, डॉ वंदना पम्मी, डॉ अमितेश कुमार, 
 VAYCH के स्टूडेंट
 स्वीटी राय, रोशन कुमार, पूजा कुमारी, चंदन कुमार, खुशबू कुमारी, राहुल कुमार, राकेश कुमार, रश्मि कुमारी, आमिर किशन, ने अपनी सेवाएं दी

Thursday, January 14, 2021

नल-जल योजना में गड़बड़ी करना पड़ा भारी, 373 मुखिया और 45 ठेकेदार पर FIR दर्ज

नल-जल योजना में गड़बड़ी करना पड़ा भारी, 373 मुखिया और 45 ठेकेदार पर FIR दर्ज 

PATNA  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना में गड़बड़ी करने वाले  पंचायत प्रतिनिधियों पर गाज गिरने लगी है.. 'हर घर नल का जल' योजना में गड़बडी करने वालों पर कार्रवाई तेज हो गई है.जमीनी स्तर पर प्रोजेक्ट में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुई हैं. इसमें मुखिया, ठेकेदार, सुपरवाइजर और पंचायत सचिव से लेकर कई अफसर तक बेनकाब हुए हैं. सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में सबने मिलकर बड़ा घोटाला किया है. जिसे लेकर सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है. अब तक इसमें 373 मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. 
वहीं 45 ठेकेदार, 62 सुपरवाइजर, 32 पंचायत सचिव पर भी केस दर्ज करने का आदेश हुआ है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को प्रोजेक्ट में पूरी पारदर्शिता लाने और निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है.अब तक जिन मुखिया पर कार्रवाई की गई है उसमें से अधिकांश मुखिया पर कमीशनखोरी, प्रोजेक्ट को पूरा कराने, लेट-लतीफी बरतने और काम की गुणवत्ता खराब जैसे आरोप हैं. आरोप के बाद इसकी जांच की गई,जिसमें सभी आरोप सही पाए गए.  इसके बाद अब सभी मुखिया को पद मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही 13 BDO और 10 पंचायत राज पदाधिकारी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

Tuesday, January 5, 2021

नरकटियागंज इंटरसिटी और मेल एक्सप्रेस में नहीं मिल रहे हैं यात्री 20 फ़ीसदी से भी कम लोग कर रहे हैं यात्रा।आइए जानते हैं कैसे टिकट बुक करें। पढ़े

#जानकारी_जरूरी 
नरकटियागंज इंटरसिटी और मेल एक्सप्रेस में नहीं मिल रहे हैं यात्री 20 फ़ीसदी से भी कम लोग कर रहे हैं यात्रा।
आइए जानते हैं कैसे टिकट बुक करें। पढ़े विस्तार से
 रेलवे ने यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए नरकटियागंज से  पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस एवम नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया । मगर 20 फीसदी लोग ही सफर कर पा रहे है। और काफी कम लोग है जो  टिकट काटने की प्रक्रिया  जानते हैं इसलिए सफर नहीं कर पा रहा है। फिलहाल यह सब ट्रेनें  अभी कुछ दिन तक रिजर्वेशन करके ही चलेगी।

आइए जानते हैं कितना किराया अधिक लगता है  सामान्य श्रेणी के टिकट से  2S रिजर्वेशन टिकट में कितना अंतर है।

रेलवे सामान्य श्रेणी के टिकट से सेकंड सिटिंग(2S) के रिजर्वेशन में सिर्फ रिजर्वेशन चार्ज ₹15 लेता है।
 जैसे कि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र का सामान्य किराया ₹105 है और अब रिजर्वेशन चार्ज मिलाकर ₹120 हो जाता है ।
अगर आप आरपीएस काउंटर यानी रिजर्वेशन काउंटर से काउंटर टिकट लेते है  सामान्य श्रेणी का किराया + प्लस ₹15 रिजर्वेशन चार्ज लगता है।

 वहीं अगर आप रेलवे की आईआरसीटीसी एप्स लेते हैं। तो सामान्य श्रेणी का किराया + ₹15 रिजर्वेशन चार्ज +₹18 आईआरसीटीसी रिजर्वेशन चार्ज लगता है।
GENRAL FARE+₹15 RESERVATION CHARGE+₹18 IRCTC RESERVATION CHARGE

 कब तक टिकट ले सकते हैं।

05215 MFP-NKE EXP का चार्ट एकदिन पहले रात  12:00 बजे बनता है मगर सीट  खाली रहने की स्थिति में आप सुबह की 6:30 तक भी टिकट ले सकते हैं।

05216 NKE-MFP EXP    इस ट्रेन का चार्ट सुबह के 9:45 है बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप दोपहर 1:00 बजे तक भी टिकट आसानी से ले सकते हैं।

05202 नरकटियागंज पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का चार्ट एकदिन पहले रात को 12:20 में बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप भोर के 3:30 तक भी टिकट ले सकते हैं।

05201 पाटलिपुत्र से नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का चार्ट दिन की दोपहर के 1:00 बनता है मगर सीट खाली रहने की स्थिति में आप शाम के 4:30 तक हुई इस ट्रेन का टिकट आसानी से सकते  है।

खुलने का समय शुरुवाती स्टेशन से ही माना जाता है।

05201 PPTA-NKE पाटलिपुत्र से शाम 5:00 खुलती है।
05202 NKE-PPTA नरकटियागंज से भोर के 4:20 में खुलती है।
05216 NKE-MFP  नरकटियागंज से दिन के 1:45 में खुलती है।
05215 MFP-NKE EXP  मुजफ्फरपुर से सुबह के 7:20  में खुलती है।

इतना विवरण देना का उद्देश्य सभी लोगों तक टिकट काटने प्रकिया बताना है। जिससे लोगो को आसानी हो।
आप जरूरत मंद तक इस खबर को  पहुचाये।
हमरा पेज जरूर लाइक और खबर शेयर करे।🙏🙏

Sunday, December 6, 2020

बलहा विधानसभा में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथी.

बलहा विधानसभा में मनाई गई बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथी
रिपोर्ट :- प्रशान्त गुप्ता 
जनपद बहराइच के बलहा विधानसभा के पहालीपुरवा गॉंव नौसर गुमटिहा में समाजसेवी राकेश भैय्या अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा के नेतृत्व में व रईस रहमानी साहब की उपस्थिती में बलहा विधानसभा के क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर 'भारत रत्न' से सम्मानित, समृद्ध और सुरक्षित भारत की नींव डालने मे अहम किरदार निभाने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर बीते दिवस दिन रविवार को उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे उपस्थित साथीगढ़ थे कैलाश गौतम ,राम समुझ गौतम ,अरूनेश गौतम  ,बादशाह खान ,कमलेश कुमार ,अतीक खान ,भोले प्रसाद ,घनश्यांम यादव ,जगदीश प्रसाद ,प्रशांत गुप्ता ,सज्जन खान आदि।

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...