HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित
आयुर्वेद फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा हर जिले से एक चिकित्सक को सम्मानित किया गया है स्थान हिम्स आयुर्वेदिक हॉस्पिटल मेरठ उत्तर प्रदेश चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के उपरांत आचार्य मनीष जी द्वारा वाग्भट्ट पुरस्कार से डॉ पप्पू कुमार सिंह को सम्मानित किया गया कुमार सिंह को सम्मानित होने पर जिले के कई संगठनों ने हर्ष जताया पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि मैं आयुर्वेद के क्षेत्र में कमl कर रहा हूं और गरीबों के बीच सुदामा आयुर्वेद औषधालय की तरफ से मुफ्त दवा वितरण करता हूं करता मैं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जटिल चर्मरोग का इलाज करता हूं आयुर्वेद ही मेरी पहली प्राथमिकता है जिसमें बधाई देने के लिए डॉ अलका किरण डॉ विपिन बिहार मुजफ्फरपुर , डॉ रूबी कुमारी मोतीपुर, डॉ आलोक कुमार मोतिहारी डॉक्टर अनिल कुमार महुआ ,डॉ स्वीटी राय , डॉ रागिनी तिवारी, डॉ स्नेह राज डॉ अमितेश ,डॉ एस आर सतीश ,डॉ संजीव कुमार रोशनी गुप्ता प्रकाश खुशी गुप्ता एमके सिंह संजय मेहता पूजा कुमारी
डॉ जितेंद्र कुमार डॉ सोनू कुमार डॉ दीपक कुमार डॉ विद्यासागर सिंह डॉर सतीश कुमार सुनीता कुमारी
की गरिमामय उपस्थिति रही