लॉकडाउन में मंगलवार से रेल सेवाएं बहाल होने जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ये 15 ट्रेनें अलग-अलग शहरों के लिए चलेंगी. हालांकि सारी ट्रेनें 12 मई से ही शुरू नहीं हो जाएंगी. सभी ट्रेनों का अपना-अपना टाइम टेबल है और वे उसी आधार पर चलेंगी.
जानें किस रूट पर डेली और किस रूट पर हफ्ते में 2 बार चलेंगी स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रेल सफर के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया (पीटीआई)
48 दिन बाद फिर से सामान्य होंगी रेल सेवाएं4 ट्रेनें हफ्ते में 2 बार तो 1 ट्रेन 3 बार चलेगीसभी 15 रूटों पर ट्रेनें 12 मई से नहीं चलेंगी
लॉकडाउन की वजह से 48 दिन से थमे ट्रेन के पहिए फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने जा रहे हैं, हालांकि शुरुआत में स्पेशल 15 ट्रेनें ही 15 शहरों के बीच दौड़ेंगी. 15 शहरों में चलने वाली सारी ट्रेनें नई दिल्ली आएंगी और फिर यहां अपने-अपने शहरों के लिए रवाना होंगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली ये 15 ट्रेनें हावड़ा, पटना (राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन), डिब्रूगढ़, जम्मू तवी, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई सेंट्रल, बिलासपुर, रांची, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, अगरतला, भुवनेश्वर, मडगांव और सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेंगी. हालांकि सारी ट्रेनें 12 मई से ही शुरू नहीं हो जाएंगी. सभी ट्रेनों का अपना-अपना टाइम टेबल है और वे उसी आधार पर चलेंगी.
नई दिल्ली और सिकंदराबाद के बीच पहली ट्रेन मंगलवार की जगह रविवार से चलेगी. रविवार (17 मई) को नई दिल्ली से सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन (02438) शाम 4 बजे रवाना होगी. जबकि सिकंदराबाद से नई दिल्ली (बुधवार, 20 मई) के लिए ट्रेन (02437) दोपहर 1.15 बजे रवाना होगी. हालांकि हफ्ते में यह एक दिन चलेगी. इस रूट पर नागपुर, भोपाल और झांसी जंक्शन पर स्टॉपेज
इसी तरह दिल्ली से अगरतला के बीच पहली ट्रेन 18 मई को चलेगी. अगरतला से शाम 7 बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना होगी. जबकि दिल्ली से यह ट्रेन 20 मई को चलेगी.
No comments:
Post a Comment