Sunday, May 10, 2020

1200 श्रमिको को लेकर केरल से बेतिया पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर पहले से मौजूद थे DM

बेतिया : देश के दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। 7 मई को जहां केरल व गुजरात से श्रमिकों को लेकर दो ट्रेनें बेतिया पहुंची थीं वहीं, 9 मई को रात लगभग साढ़े दस बजे केरल (Kerala) से एक और ट्रेन करीब 1200 श्रमिकों को लेकर बेतिया (Bettiah) पहुंची। ट्रेन के आने से पहले ही डीएम कुन्दन कुमार पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बेतिया रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। यह ट्रेन केरल के अलप्पुझा से श्रमिकों को लेकर आई है। ट्रेन के आने से पहले ही जिला प्रशासन ने तैयारी  पूरी कर ली थी. ट्रेन के पहुंचते ही श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करवाते हुए स्टेशन से बाहर निकाला गया।
वहीं, इस बाबत जानकारी देते हुए डीएम कुन्दन कुमार ने बताया कि स्टेशन पर 19 काउंटर बनाए गए हैं, जहां श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जा रही है। सक्रीनिंग के बाद श्रमिकों का बॉयोडाटा भी लिया जा रहा है। जिसके तहत श्रमिकों के स्किल की भी जानकारी ली जा रही, ताकि आगे चलकर मजदूरों को उनकी काबिलियत के अनुसार, काम मुहैया कराई जा सके। वहीं, उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर पर बने क्वारेंटिन सेंटर पर खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य जांच की भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।


3N के फेसबुक पेज को लाइक करें और जानें तमाम न्यूज़ अपडेट - https://www.facebook.com/3nNewsNetwork/


खबरों को विस्तार में पढ़ने के लिए हमारे blogs पढ़े - http://3nnewsnetwork.blogspot.com


न्यूज़ वीडियो सबसे पहले देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें - https://www.youtube.com/channel/UCmseCnekJmcqzD9-XhZo4MQ

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...