नयी दिल्ली : मोटोरोला एक शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी एक फोन खरीदने पर दूसरा फोन बिल्कुल मुफ्त दे रही है। यानी ग्राहकों को एक फोन की कीमत में दो फोन मिलेंगे। मोटोरोला ने ये ऑफर अपने रेजर मोबाइल पर पेश किया है। मोटोरोला रेजर बहुत आकर्षक फोन माना जाता है।
मोटोरोला के रेजर मोबाइल पर मिल रहा ये खास ऑफर 10 मई तक के लिए है। यानी ग्राहक सिर्फ 10 मई तक ही एक की कीमत पर दो रेजर फोन हासिल कर सकते हैं। ये डील सुनने में काफी शानदार है, मगर ये सबके लिए उपलब्ध नहीं है। सबसे पहले यह ऑफर केवल अमेरिका के लिए है, किसी अन्य देश के लिए नहीं। दूसरा यह ऑफर केवल Verizon नेटवर्क पर ग्राहकों के लिए लागू है। तीसरा यह सौदा 10 मई तक सिर्फ अंतिम स्टॉक तक लागू है।
रेज़र के अपनी कैटेगरी में कुछ खास फीचर्स है, जिसमें इसके 2.7 इंच के क्विक व्यू डिस्प्ले शामिल हैं जो केवल शो आइकॉन्स से अधिक है। आप इसकी क्विक व्यू डिस्प्ले पर मैसेज देख सकते हैं और जवाब भी दे सकते हैं। साथ ही म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं और मैन कैमरे के साथ सेल्फी लेते समय इसे व्यूफाइंडर के रूप में इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रेजर में 6.3 इंच की ओलेड डिस्प्ले है, जो डिस्प्ले पर एक स्थायी क्रीज से बचने के लिए एक स्मार्ट सिस्टम पर निर्भर है। इस फोन को फोल्ड करें तो इसमें 2.7 इंच की सेकंडरी डिस्प्ले भी है। रेजर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सेल केमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा भी है। नये स्मार्टफोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
No comments:
Post a Comment