लॉकडाउन के बीच फॉर्महाउस पर सलमान संग रोमांस करती दिखीं जैकलीन, वायरल हुआ 32 सेकंड का वीडियो

लॉकडाउन के बीच सलमान खान के फॉर्महाउस पनवेल पर रोमांस करती दिखीं जैकलीन फर्नांडिस...वीडियो हुआ वायरल...
अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) ने लॉकडाउन के बीच अपने नए सिंगल सॉन्ग 'तेरे बिना' ( Tere Bina Teaser ) का टीजर सोशल मीडिया पर किया है। इस वीडियो में सलमान खान के साथ मोमबत्ती के प्रकाश में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) रोमांस करती दिख रही हैं। जो फिलहाल सलमान के पनवेल फॉर्महाउस पर वक्त बिता रही हैं। इस सॉन्ग को खुद सलमान ने गाया और डायरेक्ट किया है। इसे शब्बीर अहमद ने लिरिक्स दिए हैं और अजय भाटिया ने कंपोज किया है। इस वीडियो में बहुत अच्छे विजुअल नजर आ रहे हैं जो सलमान के फॉर्महाउस पर शूट किए गए हैं। दोनों बड़े शहर से दूर एकांत में टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं। यह टीजर केवल 32 सेकंड का है। वीडियो में सलमान और जैकलीन एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment