नई दिल्ली: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी का बढ़ना, सिक्किम में चीन की सेना से झड़प, कश्मीर में आतंकवादियों की करतूतों में बढ़ोत्तरी...इन सब के पीछे एक खास कारण है और वो कोरोना संकट की वजह से पाकिस्तान की बदहाली जुड़ा है. आईए आपको बताते हैं कैसे- कश्मीर में पाकिस्तान परस्त आतंकियों की करतूतें बढ़ीं
पहले तो पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी करके भारत को परेशान करने की कोशिश की. जिसका हमारी फौज ने करारा जवाब दिया. इंडिया ने जब एलओसी पर पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम कर दिया और उसे महसूस हुआ कि यहां पर तंग करने उसका ही नुकसान होने वाला है. तब जाकर पाकिस्तान ने कश्मीर में आंतकियों को एक्टिव किया. लेकिन वहां भी उसे मुंह की खानी पड़ी. हिज़बुल के टॉप आतंकवादी रियाज नायकू को मार गिराया गया. अब पाक जनरल कमर जावेद बाजवा नया खेल खेलने में जुट गया है. उसने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों की मौजूदगी को बढ़ा दिया है और कश्मीर में फिदायीन हमले की साज़िश रच रहा है.
No comments:
Post a Comment