
महनार (वैशाली)
वैशाली जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिला है जंहा कुआं से पानी भरने के दौरान गिर कर मृत हुए एक युवक के शव को ले जाने के लिए घंटों इंतजार के बाद भी अस्पताल द्वारा साधन उपलब्ध नहीं कराया गया।
मजबूरन मोटरसाइकिल पर ले गये शव:-

जिसके बाद मजबूर परिजन ने मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले गए।
ये पूरी घटना है महनार अनुमंडल के देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 14 की जंहा गुरुवार की रात स्वर्गीय रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार कुंआ से पानी भरने के दौरान पैर पिछला और कुंआ में गिर गया जिसे आनान फानन में स्थानीय लोगो की सहयोग से परिजन ने कुंआ से निकालकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जंहा उसकी मौत हो गई ।
हॉस्पिटल प्रशासन से विनती करता रहा परिजन:-
हद तो तब हो गई जब मृतक का शव ले जाने के लिए परिजन हॉस्पिटल प्रशासन से विनती करता रहा लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी जब कोई सुनने को तैयार नही हुआ तो आखिर में मजबूर लाचार मृतक के परिजन युवक का शव मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले जाने को विवश हो गए।हालांकि ये कोई पहली घटना नही है बल्कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की घटना कई बार हो चुका है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कभी कोई ठोस कदम उठाना मुनासिब नही समझा।
No comments:
Post a Comment