दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बोले मनोज तिवारी, कहा- जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना
उन्होंने ट्विट करते लिए लिखा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @BJP4Delhi के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना.. नये प्रदेश अध्यक्ष भाई @adeshguptabjp जी को असंख्य बधाइयाँ.
स्वदेश गुप्ता के बारे में बता दें कि वे एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि बीजेपी ने व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आदेश गुप्ता को आगे किया है. एक दूसरा कारण यह भी है कि आदेश दिल्ली के जमीनी नेता है. और दिल्ली बीजेपी में इस बात को लेकर मांग चल भी रही थी.
No comments:
Post a Comment