पटना में बाप अपनी स्कूल गर्ल बेटी के साथ बनाता था जबरन शारीरिक संबंध, लड़की ने कहा- सालों से कर रहा था रेप, मना करने पर मारता था
Edited By Patna Desk
3N News Network
05-Jun-2020 12:22 AM
पटना : रादधानी पटना से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मासार करने वाली खबर समाने आई है. पटना में एक बाप अपनी बेटी के साथ कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था.
बाप स्कूल गर्ल के साथ करता था रेप
खबर के मुताबिक पटना के खगौल इलाके की एक स्कूल गर्ल ने थाने में शिकायत की है कि उसका बाप जब वो 12 साल की थी तब से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है. लड़की का कहना है कि उसका बाप उसके साथ अक्सर रेप करता था. लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि मना करने पार उसके साथ मारपीट की जाती थी और फिर उसके साथ रेप किया जाता था.
मां के साथ पहुंची थाना
पीड़ित लड़की का कहना है कि पिछले कई साल से मेरा बाप मेरे साथ अक्सर शारीरिक संबंध बना रहा था लेकिन पिछले 2 जून को उसने फिर से मेरे साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन मैंने इसका विरोध किया तो मेरे बाप ने मेरे साथ मारपीट की. जिसकी जानकारी मैंने अपनी मां को दी. पीड़ित लड़की के मुताबिक मां ने हिम्मत दी और दोनों मां-बेटी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.
No comments:
Post a Comment