Sunday, June 21, 2020

"विश्व आयुर्वेद परिषद" सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा योग दिवस मनाया गया।

"विश्व आयुर्वेद परिषद"  सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा योग दिवस मनाया गया।
21Jun 2020 नेशनल न्यूज़ नेटवर्क 
(पटना डेस्क) by-:डॉ विकास कुमार शर्मा
"विश्व आयुर्वेद परिषद"  सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा  भारतीय महावीर आरोग्य चिकित्सालय (डॉ बिनोद के क्लीनिक) जीरो  माइल के प्रांगण में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 के उपलक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयुष मंत्रालय के द्वारा बताये गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग दिवस का कार्यक्रम किया गया एवं
विश्व आयुर्वेद परिषद की सदस्य स्वर्गीय डॉ नीलम कुमारी श्रीवास्तव के मृत्यु एवं  बॉर्डर पर शहीद जवानों की आत्मा की शान्ति हेतु समस्त आयुर्वेदाचार्यों ने दो मिनट का मौन रखा श्रधांजलि प्रदान की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश कुमार सिंह एवं डॉ विनोद कुमार के द्वारा करते हुए जनसामान्य को योग से रोग दूर करने की जानकारी दी एवं बताया कि कोरोना महामारी में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अशवगंधा,गुरुचि, तुलसी, च्यवनप्राश, हरिद्रा युक्त दुग्ध के सेवन की सलाह भी दिए।साथ ही अध्यक्ष महोदय ने सभी से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्ण प्राशन करवाने का आह्वान किया
सचिव डॉ सुरेश साह ने ओम भिन्न भिन्न के उच्चारण के द्वारा अनेकों शारीरिक रोग निदान के विषय में बहुमुल्य जानकारी दी ।

डॉ रितेश वर्मा ने आमजन से संजीवनी एप्प के उपयोग एवं लाभ की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ बिनोद कुमार, डॉ बिपिन बिहारी, डॉ सुरेश साह, डॉ विकास कुमार शर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ उषा कुमारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ राधेश्याम भगत, डॉ रितेश वर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ दिवाकर, डॉ दशरथ चौधरी, डॉ वी. के. राय, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, डॉ देवेंद्र यादव इत्यादि आयुर्वेदाचार्य उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...