Sunday, June 21, 2020

ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
 नेशनल न्यूज़ नेटवर्क डेस्क (पटना)
रविवार 21 jun 2020.
ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विकास कुमार शर्मा के द्वारा सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए योग से होने वाले लाभ और ब्रह्मचर्य के विषय मे जानकारी दी गई। दिनचर्या सह ऋतुचर्या के द्वारा कैसे रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाय एवं आयुर्वेदिक  औषधियों जैसे अश्वगंधा गिलोय तुलसी यष्टिमधु शहद च्यवनप्राश इत्यादि के सेवन से होने वाले लाभ से भी जन सामान्य को अवगत करवाया गया।

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...