रेडियो स्टेशन पर भारत-विरोधी गाने बजा रहा नेपाल, सीमा से सटे भारतीय जिलों में फैला गुस्सा.
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्ली डेस्क )
03:34 A.M. 23.jun2020
नेपाल लगातार भारत के साथ क्षेत्रीय विवाद को लेकर आक्रामक होता जा रहा है, हाल ही में नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्रों को अपने हिस्से में बताने का बिल पास किया है।
भारत के कड़े विरोध के बावजूद तीन इलाकों पर दावे के साथ नया नक्शा पास करने वाली नेपाल सरकार ने अब भारतीयों को परेशान करने का नया रास्ता खोजा है। नेपाल के रेडियो स्टेशन आजकल भारत-विरोधी गानों का प्रसारण कर रहे हैं। इन गानों में नेपाली एफएम कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे भारतीय क्षेत्रों को अपने इलाके में बता रहे हैं, साथ ही इन्हें भारत से लौटाने के लिए कह रहा है। इन गानों से नेपाल की सीमा से सटे भारत के जिलों में रह रहे लोगों में खासी नाराजगी है। दरअसल, नेपाल से दूरी कम होने की वजह से नेपाली एफएम चैनल भारत के इन इलाकों में नियमित सुने जाते थे, लेकिन अब लोग एक-एक कर इन चैनलों का प्रसारण सुनना बंद कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाली एफएम चैनल इन गानों को न्यूज बुलेटिन या कुछ अन्य शो के बीच में ही प्रसारित करने लगते हैं। इनके जरिए नेपाली नेताओं पर भी भारत से अपनी जमीन न ले पाने के लिए तंज कसा जाता है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित धारचूला की एक स्कूल टीचर बबिता सनवाल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि कुछ समय पहले तक वो नेपाल के एफएम को सुनती थीं। लेकिन अब भारत-विरोधी एजेंडे के साथ गाने प्रसारित हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने एफएम सुनना बंद कर दिया है। बबिता के मुताबिक, नेपाल यह गाने हर घंटे कई बार बजाता है।
No comments:
Post a Comment