Tuesday, June 30, 2020

लोजपा छोड़ेगी NDA का साथ: तेजस्वी यादव सीएम, तो चिराग पासवान डिप्टी सीएम के होंगे उम्मीदवारफर्स्ट बिहार यात्रा से NDA में घमासान, टूट सकता हैं.

लोजपा छोड़ेगी NDA का साथ: तेजस्वी यादव सीएम, तो चिराग पासवान डिप्टी सीएम के होंगे उम्मीदवार
फर्स्ट बिहार यात्रा से NDA में घमासान, टूट सकता हैं 
 

 3N नेशनल न्यूज़ नेटवर्क पटना डेस्क 
30 जून 2020

बिहार में उठी सियासी उठापटक के बीच बहुजन मुद्दों पर बात करने वाली दिल्ली की एक बड़ी वेबसाइट ने दावा किया हैं कि आगामी चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी NDA का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ आ सकते हैं. ऐसा उन परिस्तिथियों में संभव हैं जब लोजपा को अपने मन मुताबिक या 40 सीटें प्राप्त न हो.

इन परिस्तिथियों में ये कहा जा रहा हैं कि तेजस्वी यादव यदि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे तो चिराग पासवान उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा हैं कि इस गठबंधन को मायावती व चंद्रशेखर आजाद का भी समर्थन मिल सकता हैं.

आपको बताते चले कि हाल के दिनों में NDA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ हैं. चिराग पासवान जहाँ लोजपा के लिए 43 सीटें चाहते हैं, वहीं NDA के मुख्य और बड़ी दल, JDU और BJP उन्हें 30 सीटों पर मनाने पर जुटी हुई हैं. इस परिस्तिथि में NDA में रस्साकस्शी जारी हैं. यदि यह विवाद जारी रहा तो NDA टूट सकता हैं और चुनाव से ऐन पहले एक बार फिर से नए समीकरण से चुनाव हो सकता हैं.

जानकारी के लिए ये भी बता दे कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को महागठबंधन में आने का न्यौता दे चुके हैं. इसके बाद से ही पटना के राजनैतक गलियारों में घमासान मचा हुआ हैं.

No comments:

Post a Comment

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...