भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच TikTok, UC Browser समेत 59 चाइनीज एप्स पर सरकार ने लगाया बैन
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इन एप्स के जरिए हो रही डेटा चोरी के बारे में बताया था. एजेंसियों ने ऐसे 52 नाम सरकार को भेजे थे, जिनके जरिए उन्हें जासूसी का शक था.
- भारत-चीन विवाद के बीच भारत सरकार ने Tik Tok, UC Browser समेत 59 एप्स पर बैन लगा दिया है. इन एप्स में Helo, Likee जैसे कई पॉपुलर एप्स शामिल हैं. मालूम हो कि पिछले दिनों गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद से देशभर में इन एप्स पर बैन लगाने की मांग उठ रही थी. साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इन एप्स के जरिए हो रही डेटा चोरी के बारे में बताया था. एजेंसियों ने ऐसे 52 नाम सरकार को भेजे थे, जिनके जरिए उन्हें जासूसी का शक
- List
No comments:
Post a Comment