Welcome to 3N (National News Network) E-Buzz. Latest News. Latest Highlights. Live News. Types: Breaking News, Popular, Debates, Tech, Social...
Sunday, May 31, 2020
राजद बिहार मे तेजस्वी यादव के निर्देश पर वैशाली जिले में तेरसिया मोर पर प्रवासी लोगों के भोजन की व्यवस्था.
Thursday, May 28, 2020
बिहार छपरा :जिले में अभी तक कुल 51 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए।
Truecaller यूजर्स के लिए बड़ा झटका, 75,000 में बिक रहा 4.75 करोड़ भारतीयों का डाटा- रिपोर्ट
Tuesday, May 26, 2020
कोरोना काल के बिच 30 दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए अपने सभी कार्यों को जल्द ही निपटाले..........................................?
*पिता के साथ सब्जी बेचने वाला हिमांशु बना स्टेट टॉपर*
Monday, May 25, 2020
लालू-नीतीश के करीबी रहे नेता की भविष्यवाणी- अगला मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार! बढ़ा सियासी बवाल
लालू-नीतीश के करीबी रहे नेता की भविष्यवाणी- अगला मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे नीतीश कुमार! बढ़ा सियासी बवाल
(3N) NEWS NETWORK (PATNA DESK)
लालू-नीतीश ( Lalu-Nitish) के करीबी रहे बिहार के इस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा (CM Face) बदल सकती है और सीएम नीतीश की जगह किसी और चेहरे को प्रोजेक्ट कर सकती है.
- LAST UPDATED:MAY 25, 2020, 02:33PM IST
- अनिल कुमार स्टेटहेड बिहार झारखण्ड
RJD नेता ने बताई ये वजह
दरअसल RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwary) ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा बदल सकती है और सीएम नीतीश की जगह किसी और चेहरे को प्रोजेक्ट कर सकती है. इसलिए संभव है कि अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न हों.
चढ़ा बिहार का सियासी पाराजाहिर है आरजेडी नेता की इस भविष्वाणी पर बिहार का सियासी पारा चढ़ गया और BJP और JDU के लोग खुलकर शिवानंद तिवारी पर हमलावर हो गये. जेडीयू नेता और बिहार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार कहते हैं कि शिवानंद तिवारी नीतीश कुमार की चिंता छोड़ें, RJD की चिंता करें. अगर वो ऐसा करेंगे तो इसका लाभ उन्हें और उनकी पार्टी दोनों को होगा.
BJP ने भी बोला हमला
वहीं, BJP के कद्दावर नेता और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और BJP के ही युवा विधायक नितिन नवीन ने भी शिवानंद तिवारी पर जोरदार पलटवार किया है. नंद किशोर यादव ने कहा कि शिवानंद तिवारी को अपनी ओर अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए हमारे गठबंधन का वो फिक्र ना करें.
Sunday, May 24, 2020
दिल्ली समेत 5 राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट.. 47 डिग्री तक जा सकता है पारा
कोरोना वायरस क्या वाक़ई जून-जुलाई में भारत में तबाही मचाने वाला है
बड़ी खबर; ‘महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना’, राज्य में कोरोना का आंकड़ा 50000 पार
बड़ी खबर; ‘महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना’, राज्य में कोरोना का आंकड़ा 50000 पार
अप्रैल में ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के पास एक चायवाले के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद इलाके में फैल गई थी। यह चायवाला बीते कई सालों से मातोश्री के गेट के पास चाय की टपरी लगाता था। चायवाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मातोश्री की सुरक्षा में लगे करीब 170 पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ जवानों को एहतियातन इलाके से हटाकर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया था।
महाष्ट्र में कोरोना के 50,231 केस
रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3041 नए केस सामने आए। इसके चलते राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 50,231 तक पहुंच गई। वहीं पूरे राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी से कुल 58 लोगों की मौत भी हुई है। इससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1635 हो गया है।
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क परिवार की ओर से आप सभी को ईद मुबारक.
Saturday, May 23, 2020
CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी मजदूरों से अपील- अब बिहार छोड़कर नहीं जाएं, यहीं देंगे काम.. नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (पटनाडेस्क)
CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी मजदूरों से अपील- अब बिहार छोड़कर नहीं जाएं, यहीं देंगे कामनेशनल न्यूज़ नेटवर्क (पटनाडेस्क)
जब CM नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) जायजा ले रहे थे तब कई ट्रेंड श्रमिकों से भी उनकी बात हो रही थी. इसी दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों से हाल-चाल जानने लगे.
- LAST UPDATED:MAY 24, 2020, 01:13 AM IST
- अनिल कुमार (बिहार झारखंड हेड)
सीएम नीतीश ने ट्रेंड श्रमिकों से की बात
जब नीतीश कुमार जायजा ले रहे थे तब कई ट्रेंड श्रमिकों से भी उनकी बात हो रही थी. इसी दौरान महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों से जब हाल-चाल जानने लगे. खाने-पीने से लेकर रहने और काम काज के बारे में सवाल पूछा. इसी दौरान नीतीश कुमार ने उसमे से कुछ मजदूरों से जब सवाल पूछा कि कहां काम करते थे,और क्या करते थे. इस पर कुछ मजदूरों ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में काम करते थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कई क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे मजदूरों का हल-चाल जाना.
इसी के बाद नीतीश कुमार ने तमाम जगहों के प्रवासी बिहारी मजदूरों से जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे, उनसे आग्रह किया की बिहार से बाहर अब न जाएं. बिहार में ही उनके स्किल के मुताबिक रोजगार देने की व्यवस्था सरकार कर रही है. सीएम नीतीश नेलगे हाथों अधिकारियों को इसका निर्देश भी दे दिया.
सासाराम: क्वारंटाइन सेंटर से रात में बाहर निकल युवती के साथ किया दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क बिहार डेस्कUpdated: 24 May 2020 12:05 AM
पुलिस के अनुसार युवती खेत में शौच करने गई थी। इसी दौरान 6 संख्या में आये लोगों ने युवती को पकड़ लिया। कुछ दूरी पर ले ले जाकर दो लोगों ने रेप किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
गया के क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे बच्चे की जहरीले सांप के काटने से मौत
बिहार के गया में क्वारेंटाइन सेंटर में अपने माता-पिता के साथ रह रहे एक सात साल के बच्चे की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। घटना गया के मोहनपुर प्रखंड की मटिहानी पंचायत के कंचनपुर हाई स्कूल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर की है। अंकुश राज मटिहानी गांव का रहने वाला बताया जाता है। लॉकडाउन 3 के दौरान प्रवासियों को घर लौटने की मिली ढ़ील के बाद अंकुश अपने माता पिता के साथ 17 मई को मुंबई से आया था। सेंटर पर जगह न होने के कारण लोग बरामदे पर ही सो रहे थे। घटना के बाद सेन्टर पर रह रहे लोग भयभीत हैं।
वैशाली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना ,मौत के बाद भी नही नसीब हुआ एम्बुलेंस

महनार (वैशाली)
वैशाली जिले के महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिला है जंहा कुआं से पानी भरने के दौरान गिर कर मृत हुए एक युवक के शव को ले जाने के लिए घंटों इंतजार के बाद भी अस्पताल द्वारा साधन उपलब्ध नहीं कराया गया।
मजबूरन मोटरसाइकिल पर ले गये शव:-

जिसके बाद मजबूर परिजन ने मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले गए।
ये पूरी घटना है महनार अनुमंडल के देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 14 की जंहा गुरुवार की रात स्वर्गीय रामेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार कुंआ से पानी भरने के दौरान पैर पिछला और कुंआ में गिर गया जिसे आनान फानन में स्थानीय लोगो की सहयोग से परिजन ने कुंआ से निकालकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जंहा उसकी मौत हो गई ।
हॉस्पिटल प्रशासन से विनती करता रहा परिजन:-
हद तो तब हो गई जब मृतक का शव ले जाने के लिए परिजन हॉस्पिटल प्रशासन से विनती करता रहा लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी जब कोई सुनने को तैयार नही हुआ तो आखिर में मजबूर लाचार मृतक के परिजन युवक का शव मोटरसाइकिल पर ही लादकर शव को घर ले जाने को विवश हो गए।हालांकि ये कोई पहली घटना नही है बल्कि महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह की घटना कई बार हो चुका है लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कभी कोई ठोस कदम उठाना मुनासिब नही समझा।
भीख मांगने वाली लड़की से हुआ प्यार, फिर रचाई शादी लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कानपुर में फुटपाथ पर खाना बांटने के दौरान एक युवक को भीख मांगने वाली लड़की से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
भीख मांगने वाली लड़की से हुआ प्यार, फिर रचाई शादीनेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्लीडेस्क)
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कानपुर में फुटपाथ पर खाना बांटने के दौरान एक युवक को भीख मांगने वाली लड़की से प्यार हो गया. उसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
- LAST UPDATED:MAY 22, 2020, 06:12 PM IST
नीलम के साथ अनिल ने रचाई शादी
आज तक की एक घबर के मुताबिक, गरीबी की वजह से फुटपाथ पर भिखारियों के साथ बैठने वाली नीलम को जो युवक रोज खाना बांटता था. उसी युवक ने नीलम को अपनी दुल्हन बना लिया. सामाजिक सोच बदलने वाली इस शादी के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है.
अनिल एक प्रापर्टी डीलर के यहां गाड़ी चलाता है, जबकि नीलम की जिंदगी फुटपाथ पर भीख मांगकर चलती थी. नीलम ने तो सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी कि कोई उससे भी शादी कर सकता है.
शादी कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनिल के मालिक लालता प्रसाद ने बताया कि अनिल खाना बांटने हमारे साथ जाता था फिर उसे उस लड़की से प्यार हो गया. इसके बाद मैंने अनिल के पिता को दोनों की शादी के लिए राजी किया फिर दोनों की शादी करवा दी.
रेलवे की लापरवाही की बेइंतेहां, राम भरोसे चलती हैं रेलवे की श्रमिक ट्रेनें
रेलवे की लापरवाही की बेइंतेहां, राम भरोसे चलती हैं रेलवे की श्रमिक ट्रेनें
पहले से कोरोना की महामारी जलते मजदूर, ना मजदूरी बची ना पैसे बचे, किसी तरह अपने गांव जाने की लालसा लिए मजदूरों के साथ अब रेलवे भी मजाक ही कर रही है। दावे तो खूब किये जाते है, सरकार, रेलवे हर कोई ऐसे ऐसे दावे कर रही हो जैसे चारों ओर रामराज्य आ गया हो, मजदूरों को कोई तकलीफ नहीं हो रही है लेकिन सरकारी बदइंतजामी ऐसी है कि मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया हो। 36-36 घंटों के सफर में मजदूरों को ना खाना दिया जा रहा है और ना पीने के लिए पानी दिया जा रहा है। भेड़ बकरियों की तरह भरकर राज्य सरकारें भेज दे रही है। ये तक नहीं सोच रही है कि ये मजदूर भी हमारे ही है, इन्ही की वजह से देश की जीडीपी बढ़ती है और पीएम नरेंद्र मोदी ट्रिलियन इकॉनमी का सपना देख पाते है।
मुंबई से चली थी ट्रेन गोरखपुर के लिए पहुंच गई राउरकेला
रेलवे की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, बीते 21 मई को महाराष्ट्र के वसई से गोरखपुर के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन राउरकेला ओडिशा पहुंच गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह रेलवे की इस लापरवाही पर ट्वीट किया है। आरपीएन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, मुंबई से गोरखपुर जाने के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन राउरकेला, ओडिशा पहुंच गई है क्योंकि ड्राइवर रास्ता भूल गया।
वसई से गोरखपुर के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का रूट डाइवर्ट होने की लेकर पश्चिम रेलवे की तरफ से सफाई आई है। रेलवे ने कहा है कि बड़ी संख्या में श्रमिक ट्रेनों के चलने की वजह से जलगांव-भुसावल-खंडवा-इटारसी-जबलपुर रुट पर काफी ट्रैफिक था। इसलिए बिलासपुर रुट से गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन को डाइवर्ट किया गया। रुट बदलने के चलते उड़ीसा में ट्रेन के पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा किया था, जिसके बाद पश्चिम रेलवे की तरफ से यह सफाई जारी की गई है।
रेलवे की श्रमिक ट्रेनें का हाल, 10-10 घंटे तक आउटर पर सिग्नल नहीं
प्रवासी मजदूर श्रमिक ट्रेनों में दुदर्शा हो रही है, एक तो ट्रेनें देरी से चल रही हैं और न रास्ते में उनको खाना दिया जा रहा है, न डिब्बों की साफ-सफाई हो रही है। कुछ मजदूरों ने ट्रेनें रोके जाने पर रास्ते में प्रदर्शन भी किया है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से श्रमिक ट्रेनों में बैठकर आए मजदूरों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उनकी ट्रेन को दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के आउटर सिंग्नल पर 10 घंटे तक रोके रखा गया।
इस तरह एक और ट्रेन जो कि महाराष्ट्र के पनवेल से जौनपुर आ रही ट्रेन को वाराणसी में करीब 10 घंटे तक रोके रखा गया। इससे गुस्साए मजदूरों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि बाद में रेलवे पुलिल ने इन लोगों के खाने की व्यवस्था की तब जाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि महाराष्ट्र में एक बार खाना दिया गया था लेकिन उसके बाद यूपी में कुछ नहीं मिला।
इससे पहले भिवंडी से मधुबनी चली श्रमिक ट्रेन बनारस से गोरखपुर चली गई। और फिर गोरखपुर से रक्सौल बॉर्डर, फिर वापस नरकटियागंज होते हुए करीब 24 घंटे की देरी से दंरभगा पहुँची थी। बोरीवली से मधुबनी चली श्रमिक ट्रेन जलगांव तक ठीक गई, उसके बाद नागपुर पहुंच गई। इससे पहले गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के साथ भी ऐसी ही खबरें सामने आई थीं।
लापरवाही का जिम्मेदार कौन ?
बहरहाल रेलवे और सरकार पर सवाल उठना लाज़मी हैं कि इस भीषण गर्मी में रेलवे ने यात्रियों के साथ इस तरह क मजाक क्यों किया जा रहा है ? जब सामान्य ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है तो रेलवे ट्रैफिक का बहाना क्यों बना रहा है? अगर ट्रैफिक इतनी थी तो इसकी जानकारी पैसेंजर को क्यों नहीं दी गई? मुंबई के वसई से गोरखपुर के लिए निकली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रूट के बारे में टिकट पर साफ-साफ जानकारी है तो फिर ट्रेन राउरकेला कैसे पहुंच गई? तमाम सवाल है लेकिन जवाब ना रेलवे के पास और ना सरकार के पास।
कोरोना: सिर्फ इनर वियर पहन इलाज कर रही नर्स का जवाब- शर्म करिए, हम जान पर खेल रहे हैं
Thursday, May 21, 2020
कोरेंटाईन सेंटर में पांच वर्षीय बच्चे को सांप काटने से हुई मौत , जिम्मेवार कौन
बिहार के एक जिले के कोरेंटिन सेंटर मे अलग ही नजारा,जानकर हो जाएंगे हैरान

समस्तीपुर : करोना से खतरनाक महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच लाखों की संख्या में प्रवासी लौट रहे हैं । इन प्रवासियों को उनके गृह जिले में स्वास्थ्य जांच के बाद 21 दिन के कोरेंटिन पर रखा जा रहा है।
इनके मनोरंजन के लिए टेलीविजन और स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी की गई है लेकिन इन सबके बीच समस्तीपुर में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली जहां विभूतिपुर प्रखंड के करर्ख पंचायत में बनाए गए कोरेंटिन सेंटर में नाच का आयोजन किया गया
जहां शिक्षा के मंदिर में भोजपुरी के अश्लील गानों पर लौंडे थिरकते रहे और वहां मौजूद प्रवासी सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाते रहे लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने इसे रोकने की जहमत तक नहीं की नाच का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
नाच का वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल:-

नाच के वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले पर जिला जन शिकायत पदाधिकारी ने कहा है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है और इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी किसी भी परिस्थिति में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती
जंदाहा के खोपी में दो गुटों के बीच खूनी खेल, एक कि मौत
वैशाली : जंदाहा के खोपी पंचायत के हसनपुर में दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक कि मौत हो गयी वही चार लोग घायल बताये जा रहे हैं।

बताया जाता है कि दोनों गुटों के बीच पहले से ही कुछ विवाद चल रहा था, जो आखिरकार इतना बढ़ गया की इंसान के जान की प्यासी हो गयी।

मृतक व्यक्ति का नाम शिव कुमार सिंह हैं, ग्रामीण बताते हैं एक पक्ष के लोग शिव कुमार सिंह के दरवाजे पर चढ़कर हमला कर दिया जिसमें वो बुरी तरह जख़्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंदाहा लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद आज मृतक का अंतिम संस्कार किया, फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार हैं जिसे देखे हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की हैं।

पिता को साइकिल पर बैठा तय किया 1200 किमी. लंबा सफर, अब बन सकती है 'सुपरस्टार'
पिता को साइकिल पर बैठा तय किया 1200 किमी. लंबा सफर, अब बन सकती है 'सुपरस्टार'
महज 15 साल की उम्र में ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) अपने पिता को गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा साइकिल पर ले गई, अब वो बन सकती है देश की चैंपियन, जानिए कैसे

ज्योति को मिलेगा मौका
वीएन सिंह ने ‘भाषा’ से कहा, 'हम तो ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश में लगे रहते हैं और अगर लड़की में इस तरह की क्षमता है तो हम उसे जरूर मौका देंगे. आगे उसे ट्रेनिंग और कोचिंग शिविर में डाल सकते हैं. उससे पहले हालांकि हम उसको परखेंगे. अगर वह हमारे मापदंड पर खरी उतरती है तो उसकी पूरी सहायता करेंगे. विदेशों से आयात की गई साइकिल पर उसे ट्रेनिंग कराएंगे.'
लॉकडाउन के बाद ज्योति (Jyoti Kumari Cycling) को ट्रायल का मौका देने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने उससे बात की थी और उसे बता दिया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब भी मौका मिलेगा वह दिल्ली आए और उसका इंदिरा गांधी स्टेडियम में हम उसका छोटा सा टेस्ट लेंगे. हमारे पास वाटबाइक होती है जो स्थिर बाइक है. इस पर बच्चे को बैठाकर चार-पांच मिनट का टेस्ट किया जाता है. इससे पता चल जाता है कि खिलाड़ी और उसके पैरों में कितनी क्षमता है. वह अगर इतनी दूर साइकिल चलाकर गई है तो निश्चित तौर पर उसमें क्षमता है.'
लॉकडाउन में गुरुग्राम से पहुंची दरभंगा
ज्योति (Jyoti Kumari) के पिता गुरुग्राम में रिक्शा चलाते थे और उनके दुर्घटना का शिकार होने के बाद वह अपनी मां और जीजा के साथ गुरुग्राम आई थी और फिर पिता की देखभाल के लिए वहीं रुक गई.
देश के लिए खेलने की चाहत
पंद्रह साल की ज्योति ने दरभंगा से फोन पर बताया, 'साइकिलिंग महासंघ वालों का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने ट्रायल के बारे में बताया. अभी मैं बहुत थकी हुई हूं लेकिन लॉकडाउन के बाद अगर मुझे मौका मिलेगा तो मैं जरूर ट्रायल में हिस्सा लेना चाहूंगी. अगर मैं सफल रहती हूं तो मैं भी साइकिलिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं.' तीन बहन और दो भाइयों के बीच दूसरे नंबर की संतान ज्योति ने कहा कि वह पढ़ाई छोड़ चुकी हैं लेकिन अगर मौका मिलता है तो दोबारा पढ़ाई करना चाहती हैं.
HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित
HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित आयुर्व...

-
CM नीतीश कुमार ने की प्रवासी मजदूरों से अपील- अब बिहार छोड़कर नहीं जाएं, यहीं देंगे काम नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (पटनाडेस्क) जब CM नीतीश कुमार (...
-
कोरोना संकट के बीच चक्रवाती तूफान,भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी रोपर्ट-: प्रियंका सिंह (दिल्ली) Delhi : मौसम का मिजाज लगा...
-
रेडियो स्टेशन पर भारत-विरोधी गाने बजा रहा नेपाल, सीमा से सटे भारतीय जिलों में फैला गुस्सा. नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्ली डेस्क ) 03:34 A.M. ...