Tuesday, June 30, 2020

लोजपा छोड़ेगी NDA का साथ: तेजस्वी यादव सीएम, तो चिराग पासवान डिप्टी सीएम के होंगे उम्मीदवारफर्स्ट बिहार यात्रा से NDA में घमासान, टूट सकता हैं.

लोजपा छोड़ेगी NDA का साथ: तेजस्वी यादव सीएम, तो चिराग पासवान डिप्टी सीएम के होंगे उम्मीदवार
फर्स्ट बिहार यात्रा से NDA में घमासान, टूट सकता हैं 
 

 3N नेशनल न्यूज़ नेटवर्क पटना डेस्क 
30 जून 2020

बिहार में उठी सियासी उठापटक के बीच बहुजन मुद्दों पर बात करने वाली दिल्ली की एक बड़ी वेबसाइट ने दावा किया हैं कि आगामी चुनाव में लोकजनशक्ति पार्टी NDA का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ आ सकते हैं. ऐसा उन परिस्तिथियों में संभव हैं जब लोजपा को अपने मन मुताबिक या 40 सीटें प्राप्त न हो.

इन परिस्तिथियों में ये कहा जा रहा हैं कि तेजस्वी यादव यदि मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे तो चिराग पासवान उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा हैं कि इस गठबंधन को मायावती व चंद्रशेखर आजाद का भी समर्थन मिल सकता हैं.

आपको बताते चले कि हाल के दिनों में NDA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ हैं. चिराग पासवान जहाँ लोजपा के लिए 43 सीटें चाहते हैं, वहीं NDA के मुख्य और बड़ी दल, JDU और BJP उन्हें 30 सीटों पर मनाने पर जुटी हुई हैं. इस परिस्तिथि में NDA में रस्साकस्शी जारी हैं. यदि यह विवाद जारी रहा तो NDA टूट सकता हैं और चुनाव से ऐन पहले एक बार फिर से नए समीकरण से चुनाव हो सकता हैं.

जानकारी के लिए ये भी बता दे कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दिन पहले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को महागठबंधन में आने का न्यौता दे चुके हैं. इसके बाद से ही पटना के राजनैतक गलियारों में घमासान मचा हुआ हैं.

Monday, June 29, 2020

भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच TikTok, UC Browser समेत 59 चाइनीज एप्स पर सरकार ने लगाया बैन

भारत-चीन बॉर्डर पर तनाव के बीच TikTok, UC Browser समेत 59 चाइनीज एप्स पर सरकार ने लगाया बैन

इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भी इन एप्स के जरिए हो रही डेटा चोरी के बारे में बताया था. एजेंसियों ने ऐसे 52 नाम सरकार को भेजे थे, जिनके जरिए उन्हें जासूसी का शक था.

बिहार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी इस्तफ़ा दो सृजन घोटाले के मामले पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सृजन घोटाला को लेकर बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मांगा इस्तीफा

बिहार उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी इस्तफ़ा दो 
 सृजन घोटाले के मामले पर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सृजन घोटाला को लेकर बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मांगा इस्तीफा
 बिहार पटना

“सुशील मोदी ने सृजन घोटाले को अपनी बहन रेखा मोदी और उनकी बेटी के माध्यम से अंजाम दिया. 2007-17 के बीच दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला इन सब के घालमेल से हुआ पप्पू यादव ने सवाल किया कि जनवरी 2015 में 302 करोड़ रुपए का चेक जो सरकार के नाम पर था वह सृजन एनजीओ के बिना लाइसेंस वाले बैंक खाते में कैसे चला गया? 2017 में भागलपुर जिलाधिकारी द्वारा जारी 34 करोड़ और 39 करोड़ रुपए का चेक बाउंस होने के बाद घोटाला सामने आया. इससे पहले सरकार क्या कर रही थी.

लालू प्रसाद यादव का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, “चारा घोटाला सामने आते ही लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था. लोक लेखा समिति के जगदीश शर्मा और ध्रुव भगत को भी गिरफ्तार किया गया था. लेकिन सृजन घोटाला सामने आने के तीन वर्षों के बाद भी नीतीश कुमार और सुशील मोदी से एक बार भी सीबीआई ने पूछताछ नहीं की है. ऐसा क्यों?”

भागलपुर में भाजपा नेता निशिकांत दुबे के जमीन पर बन रहे मॉल पर पप्पू यादव ने कहा कि, “भागलपुर का सबसे बड़ा मॉल निशिकांत दुबे के जमीन पर बन रहा है. इसके लिए पैसा कहां से आया? भाजपा जवाब दें.”

अंत में पप्पू यादव ने कहा कि, “वर्तमान की बिहार सरकार मजबूरी में चल रही है. जनता के पैसे को लूटा जा रहा है और लूटने वाले सत्ता में बैठे हैं. सृजन घोटाले पर सुशील कुमार मोदी को जवाब देना होगा.”

Tuesday, June 23, 2020

जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश जयनगरा कौवापुर का होनहार #सुब्हान_अली_IAS अब हमारे बीच अब नहीं रहें, नेशनल न्यूज नेटवर्क दिल्ली डेस्क

जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश जयनगरा कौवापुर का होनहार #सुब्हान_अली_IAS अब हमारे बीच अब नहीं रहें, 
 नेशनल न्यूज नेटवर्क दिल्ली डेस्क
सुब्हान अली IAS जिनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी जो की चाइना बॉर्डर के पास में है, Laddak से लौटते वक्त उनकी गाड़ी खाईं में गिर जाने की वजह से भाई का इंतेकाल हो गया..।। 
सुब्हान अली भाई ने कड़ी मेहनत से पूरे देश 24वीं रेंक हासिल की थी..।।

अल्लाह सुब्हान भाई की मगफिरत करें और जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम दें..।। आमीन

#TeamFikr_E_Millat -------- Juned Khan FC ✍️

पतंजलि ने कोरोना की दवाई ‘कोरोनिल’ बाज़ार में उतार दी है. योगगुरु रामदेव का दावा है कि इसके ट्रायल में 3 दिन में 69% और 7 दिन में 100% मरीज़ रिकवर हुए..

पतंजलि ने कोरोना की दवाई ‘कोरोनिल’ बाज़ार में उतार दी है. योगगुरु रामदेव का दावा है कि इसके ट्रायल में 3 दिन में 69% और 7 दिन में 100% मरीज़ रिकवर हुए..
स्वामी रामदेव ने कहा कि आयुर्वेद की विधि से बनी दवाई कोरोनिल अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी. इसके अलावा एक ऐप लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से घर पर यह दवाई पहुंचाई जाएगी. पतंजलि की दवा कामयाब हुई तो ये आयुर्वेद की बहुत बड़ी जीत होगी..

Monday, June 22, 2020

रेडियो स्टेशन पर भारत-विरोधी गाने बजा रहा नेपाल, सीमा से सटे भारतीय जिलों में फैला गुस्सा.

रेडियो स्टेशन पर भारत-विरोधी गाने बजा रहा नेपाल, सीमा से सटे भारतीय जिलों में फैला गुस्सा.

 नेशनल न्यूज़ नेटवर्क (दिल्ली डेस्क )
03:34 A.M. 23.jun2020
नेपाल लगातार भारत के साथ क्षेत्रीय विवाद को लेकर आक्रामक होता जा रहा है, हाल ही में नेपाल की संसद ने भारतीय क्षेत्रों को अपने हिस्से में बताने का बिल पास किया है।
भारत के कड़े विरोध के बावजूद तीन इलाकों पर दावे के साथ नया नक्शा पास करने वाली नेपाल सरकार ने अब भारतीयों को परेशान करने का नया रास्ता खोजा है। नेपाल के रेडियो स्टेशन आजकल भारत-विरोधी गानों का प्रसारण कर रहे हैं। इन गानों में नेपाली एफएम कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा जैसे भारतीय क्षेत्रों को अपने इलाके में बता रहे हैं, साथ ही इन्हें भारत से लौटाने के लिए कह रहा है। इन गानों से नेपाल की सीमा से सटे भारत के जिलों में रह रहे लोगों में खासी नाराजगी है। दरअसल, नेपाल से दूरी कम होने की वजह से नेपाली एफएम चैनल भारत के इन इलाकों में नियमित सुने जाते थे, लेकिन अब लोग एक-एक कर इन चैनलों का प्रसारण सुनना बंद कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाली एफएम चैनल इन गानों को न्यूज बुलेटिन या कुछ अन्य शो के बीच में ही प्रसारित करने लगते हैं। इनके जरिए नेपाली नेताओं पर भी भारत से अपनी जमीन न ले पाने के लिए तंज कसा जाता है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित धारचूला की एक स्कूल टीचर बबिता सनवाल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि कुछ समय पहले तक वो नेपाल के एफएम को सुनती थीं। लेकिन अब भारत-विरोधी एजेंडे के साथ गाने प्रसारित हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने एफएम सुनना बंद कर दिया है। बबिता के मुताबिक, नेपाल यह गाने हर घंटे कई बार बजाता है।

Sunday, June 21, 2020

ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 
 नेशनल न्यूज़ नेटवर्क डेस्क (पटना)
रविवार 21 jun 2020.
ब्राह्मण मण्डल मुज़फ़्फ़रपुर के द्वारा श्री प्रभाकर औषधालय के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करें योग रहें निरोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विकास कुमार शर्मा के द्वारा सभी लोगों को योग करने के लिए प्रेरित करते हुए योग से होने वाले लाभ और ब्रह्मचर्य के विषय मे जानकारी दी गई। दिनचर्या सह ऋतुचर्या के द्वारा कैसे रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाय एवं आयुर्वेदिक  औषधियों जैसे अश्वगंधा गिलोय तुलसी यष्टिमधु शहद च्यवनप्राश इत्यादि के सेवन से होने वाले लाभ से भी जन सामान्य को अवगत करवाया गया।

"विश्व आयुर्वेद परिषद" सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा योग दिवस मनाया गया।

"विश्व आयुर्वेद परिषद"  सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा योग दिवस मनाया गया।
21Jun 2020 नेशनल न्यूज़ नेटवर्क 
(पटना डेस्क) by-:डॉ विकास कुमार शर्मा
"विश्व आयुर्वेद परिषद"  सह "नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन" मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई के द्वारा  भारतीय महावीर आरोग्य चिकित्सालय (डॉ बिनोद के क्लीनिक) जीरो  माइल के प्रांगण में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2020 के उपलक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयुष मंत्रालय के द्वारा बताये गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग दिवस का कार्यक्रम किया गया एवं
विश्व आयुर्वेद परिषद की सदस्य स्वर्गीय डॉ नीलम कुमारी श्रीवास्तव के मृत्यु एवं  बॉर्डर पर शहीद जवानों की आत्मा की शान्ति हेतु समस्त आयुर्वेदाचार्यों ने दो मिनट का मौन रखा श्रधांजलि प्रदान की।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश कुमार सिंह एवं डॉ विनोद कुमार के द्वारा करते हुए जनसामान्य को योग से रोग दूर करने की जानकारी दी एवं बताया कि कोरोना महामारी में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु अशवगंधा,गुरुचि, तुलसी, च्यवनप्राश, हरिद्रा युक्त दुग्ध के सेवन की सलाह भी दिए।साथ ही अध्यक्ष महोदय ने सभी से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्वर्ण प्राशन करवाने का आह्वान किया
सचिव डॉ सुरेश साह ने ओम भिन्न भिन्न के उच्चारण के द्वारा अनेकों शारीरिक रोग निदान के विषय में बहुमुल्य जानकारी दी ।

डॉ रितेश वर्मा ने आमजन से संजीवनी एप्प के उपयोग एवं लाभ की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ बिनोद कुमार, डॉ बिपिन बिहारी, डॉ सुरेश साह, डॉ विकास कुमार शर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ उषा कुमारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ राधेश्याम भगत, डॉ रितेश वर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ दिवाकर, डॉ दशरथ चौधरी, डॉ वी. के. राय, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, डॉ देवेंद्र यादव इत्यादि आयुर्वेदाचार्य उपस्थित हुए।

Thursday, June 18, 2020

Delhi Chief Minister Arvind Km ejriwal Inspected Delhi govt's upcoming 10,000 bed Covid Care Centre

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Inspected Delhi govt's upcoming 10,000 bed Covid Care Centre 
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Inspected Delhi govt's upcoming 10,000 bed Covid Care Centre at the Radha Soami Satsang Beas grounds at Chhatarpur. A small section of the beds will also have oxygen support. 

Inspected Delhi govt's upcoming 10,000 bed Covid Care Centre at the Radha Soami Satsang Beas grounds at Chhatarpur. A small section of the beds will also have oxygen support. 
#DelhiFightsCorona

मीडिया या पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज होने के बारे में सरकार ही तय करेगी दिशा-निर्देश : सुप्रीम कोर्ट

मीडिया या पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज होने के बारे में सरकार ही तय करेगी दिशा-निर्देश : सुप्रीम कोर्ट
 देश  Reported by 
दिल्ली डेस्क -:नेशनल न्यूज़ नेटवर्क 
मीडिया अथवा पत्रकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बारे में दिशानिर्देश तय करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार को प्रतिनिधित्व देने को कहा है.
Updated : June 18, 2020 11:41 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: मीडिया अथवा पत्रकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बारे में दिशानिर्देश तय करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को केंद्र सरकार को प्रतिनिधित्व देने को कहा है.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये मामला सरकार को तय करना है, कोर्ट इसमें आदेश नहीं देगा. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है जिसमें किसी खबर या डिबेट पर मीडिया अथवा पत्रकार के खिलाफ एफआइआर दर्ज होने के बारे में दिशानिर्देश तय करने की मांग की गई है.
 
याचिका में कहा गया है कि प्रेस काउंसिल आफ इंडिया (पीसीआइ) या न्यायिक अथॉरिटी की मंजूरी के बगैर किसी खबर या डिबेट पर मीडिया अथवा पत्रकार के खिलाफ प्राथमिकी (एफआइआर) दर्ज नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका मुंबई में रहने वाले घनश्याम उपाध्याय ने अपने वकील विष्णु शंकर जैन के जरिये दाखिल की है.
 
याचिका में कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस बारे में कोई स्पष्ट कानून न होने की स्थिति में सुप्रीम कोर्ट को उचित दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है और सुप्रीम कोर्ट हमेशा से मीडिया की अभिव्यक्ति की आजादी का हिमायती और रक्षक रहा है.
कुछ असंतुष्ट लोगों द्वारा रुटीन में खबरों अथवा डिबेट पर मीडिया के खिलाफ बेवजह की एफआइआर नहीं दर्ज होनी चाहिए. मीडिया को इससे छूट मिलनी चाहिए ताकि वे बिना किसी भय के स्वतंत्र होकर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें. याचिका में मांग है कि किसी खबर या डिबेट पर मीडिया अथवा पत्रकार के खिलाफ आइपीसी की धारा 295ए, 153, 153ए, 153बी, 298, 500, 504, 505(2),506(2) और साथ में 120बी के तहत एफआइआर और अभियोजन के लिए प्रेस काउंसिल आफ इंडिया या कोर्ट द्वारा तय की गई न्यायिक अथॉरिटी की मंजूरी जरूरी होनी चाहिए. ये धाराएं समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने व मानहानि के अपराध से संबंधित हैं.

Sunday, June 14, 2020

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड, मुंबई में अपने घर में लगाई फांसी
नेशनल न्यूज़ नेटवर्क दिल्ली डेस्क    बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. अभी तक उनके इस फैसले के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी. ADS इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी. ये सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था. सुशांत इसके अलावा फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे. उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ दिखे थे. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे लेजेंडरी कलाकारों का निधन हुआ था. वही हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ था. इसके अलावा पिछले महीने वरिष्ठ गीतकार योगेश गौर भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

Thursday, June 4, 2020

पटना में बाप अपनी स्कूल गर्ल बेटी के साथ बनाता था जबरन शारीरिक संबंध, लड़की ने कहा- सालों से कर रहा था रेप, मना करने पर मारता था


पटना में बाप अपनी स्कूल गर्ल बेटी के साथ बनाता था जबरन शारीरिक संबंध, लड़की ने कहा- सालों से कर रहा था रेप, मना करने पर मारता था
Edited By Patna Desk 
3N News Network
  05-Jun-2020 12:22 AM
   
पटना : रादधानी पटना से एक बार फिर से रिश्तों को शर्मासार करने वाली खबर समाने आई है. पटना में एक बाप अपनी बेटी के साथ कई सालों से शारीरिक संबंध बना रहा था.

बाप स्कूल गर्ल के साथ करता था रेप
खबर के मुताबिक पटना के खगौल इलाके की एक स्कूल गर्ल ने थाने में शिकायत की है कि उसका बाप जब वो 12 साल की थी तब से उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बना रहा है. लड़की का कहना है कि उसका बाप उसके साथ अक्सर रेप करता था. लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि मना करने पार उसके साथ मारपीट की जाती थी और फिर उसके साथ रेप किया जाता था.


मां के साथ पहुंची थाना
पीड़ित लड़की का कहना है कि पिछले कई साल से मेरा बाप मेरे साथ अक्सर शारीरिक संबंध बना रहा था लेकिन पिछले 2 जून को उसने फिर से मेरे साथ रेप करने की कोशिश की लेकिन मैंने इसका विरोध किया तो मेरे बाप ने मेरे साथ मारपीट की. जिसकी जानकारी मैंने अपनी मां को दी. पीड़ित लड़की के मुताबिक मां ने हिम्मत दी और दोनों मां-बेटी ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले में जांच करने में जुट गई है.

Tuesday, June 2, 2020

दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बोले मनोज तिवारी, कहा- जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना

दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद बोले मनोज तिवारी, कहा- जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. मनोज तिवारी के हटाये जाने के बाद अब दिल्ली बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गई है. दिल्ली बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आदेश गुप्ता को जिम्मेदारी मिली है. अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने ट्विट कर नए अध्यक्ष को इसकी बधाई दी है इसके साथ ही दिल्ली वासियों से क्षमा भी मांगी है.


उन्होंने ट्विट करते लिए लिखा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @BJP4Delhi के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना.. नये प्रदेश अध्यक्ष भाई @adeshguptabjp जी को असंख्य बधाइयाँ.

स्वदेश गुप्ता के बारे में बता दें कि वे एक साल पहले तक नॉर्थ एमसीडी के मेयर रह चुके हैं. बताया यह भी जा रहा है कि बीजेपी ने व्यापारी वर्ग को खुश करने के लिए आदेश गुप्ता को आगे किया है. एक दूसरा कारण यह भी है कि आदेश दिल्ली के जमीनी नेता है. और दिल्ली बीजेपी में इस बात को लेकर मांग चल भी रही थी.

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट पुरस्कार से हुए मेरठ में हुए सम्मानित

HIIMS HOSPITAL वैशाली जंदाहा के चिकित्सक डॉ पप्पू कुमार सिंह वाग्भट्ट  पुरस्कार से हुए मेरठ  में हुए सम्मानित आयुर्व...